RPSC admit card: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के Admit card जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
Education Desk, New Delhi. राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से प्रोग्रामर पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। इसके बाद आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पायेंगे।
RPSC admit card: RPSC का एग्जाम पैटर्न क्या होगा ?
राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती में उम्मीदवारों को दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे।RPSC प्रोग्रामर परीक्षा में दो पेपर होंगे प्रत्येक 100 अंकों का और 2 घंटे की अवधि का। प्रथम पेपर में तर्क परीक्षण, संख्यात्मक विश्लेषण, और सामान्य ज्ञान से प्रश्न होते हैं, जबकि द्वितीय पेपर में कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं। आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी तय की गयी है। हालांकि सपेराटिस्ट कास्ट्स (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 36 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।प्रत्येक परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना और पाठ्यक्रम को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि वे परीक्षा की तैयारी सही दिशा में कर सकें।
RPSC admit card: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- प्रवेश पत्र RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Admit card के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप लॉग इन कर क्रेडेंशियल (यानि आपसे जुडी कुछ जरुरी जानकारी) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- उसके पश्चात आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखने लग जायेगा जहां से आप Admit card को download करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
RPSC का एडमिट कार्ड डाउनलोड होते ही अभ्यर्थी उसमें एग्जाम सेंटर, समय आदि की जानकारी के साथ ही अपनी पर्सनल डिटेल भी चेक कर लें और यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो तुरंत RPSC के हेल्पलाइन नंबर 0145-2635200/0145-2635212 पर संपर्क करें या feedback.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल भेजें।अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके।
RPSC admit card: भर्ती विवरण
आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कुल 216 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक पूरी की गई थी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर सलाह दी जाती है।